मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मुंशी/मौलवी एवं आलिम के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी:UP Madarsa Board Exam Date 2025

UP Madarsa Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली मुंशी/मौलवी एवं आलिम परीक्षा 2025 के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार के लिए बड़ी राहत की खबर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब तक कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण जिन उम्मीदवारों का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाया था उन सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 06 जनवरी 2025 कर दी गई है और चालान जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 04 जनवरी 2025 कर दी गई है इसके लिए मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा 31 दिसंबर 2024 को नया आदेश जारी कर दिया गया है।

UP Madarsa Board Exam 2025

UP Madarsa Board Exam 2025 (Overview)

Name of Organization Uttar Pradesh Madrasa Education Council
Name of Exam Munshi/Maulvi & Aalim
Application Start Date 13 December 2024
Last Date for Depositing Examination Fee 04 January 2025
Application Last Date 06 January 2025
Apply Mode Online
Official website madarsaboard.upsdc.gov.in

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भर्ती नोटिफिकेशन जारी

UP Madarsa Board Exam 2025 Notification

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी एवं आलिम परीक्षा 2025 के अंतर्गत चालान जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2024 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई थी।

UP Madarsa Board Exam 2025

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन की धीमी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए मदरसा बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए चालान जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 04 जनवरी 2025 और आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 06 जनवरी 2025 कर दिया गया है। बागपत, चित्रकूट, एटाचंदौली, हाथरस और मथुरा जिले में अब तक कोई भी आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं किया गया था इस पर मदरसा परिषद द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए आवेदन तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया है।

UP Madarsa Board Exam 2025 Last Date

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी एवं आलिम परीक्षा 2025 के तहत नई आधिकारिक नोटिस 30 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। इसके तहत सभी इच्छुक उम्मीदवार 04 जनवरी 2025 तक अपना चालान जमा कर सकते हैं इसके अलावा 06 जनवरी 2025 ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

Event Dates
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 13 दिसंबर 2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2025
आवेदन पत्र लॉक करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2025
परीक्षा केदो का निर्धारण एवं डाटा फीडिंग तिथि 10 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025
प्रवेश पत्र एवं डेस्कस्लिप जारी होने की तिथि 21 जनवरी 2025

UP Madarsa Board Exam 2025 Application Fees

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित मुंशी/मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल परीक्षा 2025 के तहत संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा शुल्क का निर्धारण बालक और बालिकाओं के आधार पर किया गया है जिसे नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से आप समझ सकते हैं-

संस्थागत (Regular) बालक और बालिकाओं के लिए-

छात्रों के लिए छात्राओं के लिए
परीक्षा का नाम परीक्षा शुल्क अंक पत्र शुल्क परीक्षा का नाम परीक्षा शुल्क अंक पत्र शुल्क
मुंशी/मौलवी ₹120 ₹50 मुंशी/मौलवी ₹60 ₹50
आलिम ₹180 ₹50 आलिम ₹80 ₹50
कामिल ₹240 ₹50 कामिल ₹110 ₹50
फाजिल ₹300 ₹50 फाजिल ₹140 ₹50

व्यक्तिगत (Private) बालक और बालिकाओं के लिए-

छात्रों के लिए छात्राओं के लिए
परीक्षा का नाम परीक्षा शुल्क अंक पत्र शुल्क परीक्षा का नाम परीक्षा शुल्क अंक पत्र शुल्क
मुंशी/मौलवी ₹240 ₹50 मुंशी/मौलवी ₹130 ₹50
आलिम ₹280 ₹50 आलिम ₹160 ₹50
कामिल ₹450 ₹50 कामिल ₹240 ₹50
फाजिल ₹480 ₹50 फाजिल ₹250 ₹50

UP Madarsa Board Exam 2025 Syllabus

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित मुंशी/मौलवी की परीक्षा के तहत आवेदन करने वाले सभी छात्रों के लिए सभी विषयों से कुल 6 प्रश्न पत्रों की परीक्षा कराये जाने का निर्णय लिया गया है जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

S.N. Subject Paper Marks Sessional Theory
1. THEOLOGY (SUNNI/
SHIA)
1. TAFSEER
2. HADITH
3. FIQHA
40
30
30
Total 100 20 80
2. ARABICLITERATURE
(FOR MAULVI)
1. PROSE POETRY HISTORY OF
ARABIC LITERATURE
2. ARABIC GRAMMER (ONLY FOR
MAULVI STUDENTS)
50
50
Total 100 20 80
3. PERSIAN LITERATURE
(FOR MUNSHI)
1. PROSE & GRAMMER
2. POETRY & TRANSLATION (ONLY
FOR MUNSHI STUDENTS)
50
50
Total 100 20 80
4. URDU LITERATURE 1. URDU PROSE & GRAMMER
2. URDU POETRY & HISTORY OF
URDU LITERATURE
50
50
Total 100 20 80
5. GENERAL ENGLISH PROSE & POETRY 100    
Total 100 20 80
6. GENERAL HINDI PROSE & POETRY 100    
Total 100 20 80
7. OPTIONAL SUBJECT 1. MATH
2. HOME SCIENCE
3. LOGIC & PHILOSOPHY
4. SOCIAL SCIENCE
5. SCIENCE
6. TIB (MEDICAL SCIENCE)
100    
Total 100 20 80

UP Madarsa Board Exam 2025/यूपी मदरसा बोर्ड से जुड़े नए नियम

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार अब 6 प्रश्न पत्रों के साथ परीक्षा कराई जाएगी मुंशी मौलवी में अरबी फारसी साहित्य के साथ-साथ हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र अलग से दिए जाएंगे।

UP Madarsa Board Exam 2025 Important Link

UP Madarsa Board Exam Scheme 2025 Download
UP Madarsa Board Exam Syllabus 2025 Download
UP Madarsa Board Exam Application Form 2025 Download Here
Official Website Click Here

FAQs for UP Madarsa Board Exam 2025

क्या यूपी मदरसा बोर्ड वैध है?

हां, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 5 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (अधिनियम 2004) की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा गया है।

कामिल और फाजिल क्या है?

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा दी जाने वाली कामिल डिग्री को स्नातक और फाजिल डिग्री को स्नातकोत्तर के समकक्ष माना जाता है। हालांकि पहले इन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने से वंचित रखा जाता था।

Friends, all of you are welcome to jobexplore.org.in blog. On this blog, you will get to learn information related to government and private sector recruitment and education in Hindi language.

Leave a Comment