13735 पदों पर एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू:SBI Clerk Bharti 2025

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा SBI Clerk Bharti 2025 के अंतर्गत 13735 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह भर्ती प्रक्रिया देश के विभिन्न राज्यों के लिए निकाली गई है जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली इत्यादि राज्य शामिल है। इस भर्ती के तहत सभी योग्य उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदनकर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए 17 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के तहत सभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी एवं आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।

SBI Clerk Bharti 2025

SBI Clerk Bharti 2025 (Overview)

Name of Organization State Bank of India (SBI)
Name of Post SBI Clerk
Number of Post (13735 + 50)
Application tart Date 17 December 2024
Last Date 07 January 2025
Salary 17,900 – 47,920
Mode of Application Online
Exam Level National level
Official Website sbi.co.in/careers

यूपी निबंधन मित्र के 20000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

SBI Clerk Bharti 2025 Notification

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए 17 दिसंबर 2024 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत देश के विभिन्न राज्यों में 13735 पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए 17 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

SBI Clerk Bharti 2025

इस भर्ती के तहत सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के सभी आवश्यक पहलुओं को जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े इसके अलावा और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं।

SBI Clerk Recruitment 2025 Post Details

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित SBI Clerk Bharti 2025 के तहत 13735 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इस भर्ती के तहत श्रेणी के अनुसार पदों का निर्धारित विवरण नीचे दिया गया है जो इस प्रकार है-

Category Number of Post
General 5870
OBC 3001
EWS 1361
SC 2118
ST 1385
Total  13735

SBI Clerk Bharti 2025 Qualification

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है इसके अलावा अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।

SBI Clerk Bharti 2025 Document

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी है –

  • आधार कार्ड
  • 10वीं, 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान

SBI Clerk Bharti 2025 Age Limit

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

S.N. Category Age Relaxation
1. SC/ ST 5 years
2. OBC 3 years
3. PwBD (Gen/ EWS) 10 years
4. PwBD (SC/ ST) 15 years
5. PwBD (OBC) 13 years
6. Ex-Servicemen/Disabled ExServicemen Actual period of service rendered in defense services +3 years, (8 years for Disabled Ex- Servicemen belonging to SC/ST) subject to max. age of 50 years
7. Widows, Divorced women and women judicially separated from their husbands & who are not remarried 7 years (subject to maximum age limit of 35 years for General/ EWS, 38 years for OBC & 40 years for SC/ST candidates)
8. Trained Apprentices of SBI SC/ST- 6 years, OBC- 4 years, GEN/ EW- 1 year, PwBD (SC/ST)- 16 years, PwBD (OBC)- 14 years, PwBD (Gen/EWS)- 11 years

SBI Clerk Salary 2025

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के अंतर्गत सभी चयनित उम्मीदवार को प्रारंभिक मूल वेतन रु. 26730/- प्रतिमाह दिया जाएगा।

SBI Clerk Bharti 2025 Last Date

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के अंतर्गत आधिकारिक नोटिफिकेशन 17 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Events Dates
SBI Clerk Application Start Date 17 December 2024
SBI Clerk Last Date 07 January 2025
SBI Clerk Admit Card Release 2024-25 February 2025
SBI Clerk Prelims Exam Date 2024-25 February 2025

SBI Clerk Bharti 2025 Application Fees

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 750 रुपए का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा एससी-एसटी, पीडी्ल्यूडी और अन्य श्रेणी के उम्मीदवार अपना आवेदन निशुल्क कर सकेंगे। इस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है।

Category  Application Fees
General/ OBC/ EWS 750/-
SC/ ST/ PwBD & Other Nill

SBI Clerk Vacancies 2024-25

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती 2025 के अंतर्गत देशभर में कुल 13735 पदों पर रिक्तियों की घोषणा की गई है इस भर्ती के तहत विभिन्न राज्यों के लिए रिक्तियों का आंकड़ा नीचे दिया गया है –

Circle State/ UT Language SC ST OBC EWS GEN Total
Ahmedabad Gujarat Gujarati 75 160 289 107 442 1073
Amaravati Andhra Pradesh Telugu/ Urdu 8 3 13 5 21 50
Bengaluru Karnataka Kannada 8 3 13 5 21 50
Bhopal Madhya Pradesh Hindi 197 263 197 131 529 1317
Chhattisgarh 57 154 28 48 196 483
Bhubaneswar Odisha Odia 57 79 43 36 147 362
Chandigarh/ New Delhi Haryana Hindi/ Punjabi 57 0 82 30 137 306
Chandigarh Jammu & Kashmir UT Urdu/ Hindi 11 15 38 14 63 141
Himachal Pradesh Hindi 42 6 34 17 71 170
Chandigarh UT Hindi/ Punjabi 5 0 8 3 16 32
Ladakh UT Urdu/ Ladakhi/ Bhoti
(Bodhi)
2 3 8 3 16 32
Punjab Punjabi/ Hindi 165 0 119 56 229 569
Chennai Tamil Nadu Tamil 63 3 90 33 147 336
Puducherry 0 0 1 0 3 4
Hyderabad Telangana Telugu/ Urdu 54 23 92 34 139 342
Jaipur Rajasthan Hindi 75 57 89 44 180 445
Kolkata West Bengal Bengali/ Nepali 288 62 275 125 504 1254
A&N Islands Hindi/ English 0 5 18 7 40 70
Sikkim Nepali/ English 2 11 13 5 25 56
Lucknow/ New Delhi Uttar Pradesh Hindi/ Urdu 397 18 510 189 780 1894
Maharashtra/
Mumbai Metro
Maharashtra Marathi 115 104 313 115 516 1163
Maharashtra Goa Konkani 0 2 3 2 13 20
New Delhi Delhi Hindi 51 25 92 34 141 343
Uttarakhand 56 9 41 31 179 316
North Eastern Arunachal Pradesh English 0 29 0 6 31 66
Assam Assamese
Bengali/ Bodo
21 37 83 31 139 311
Manipur Manipuri/ English 1 18 7 5 24 55
Meghalaya English/ Garo/ Khasi 0 37 4 8 36 85
Mizoram Mizo 0 18 2 4 16 40
Nagaland English 0 31 0 7 32 70
Tripura Bengali/ Kokborok 11 20 1 6 27 65
Patna Bihar Hindi/ Urdu 177 11 299 111 513 1111
Jharkhand Hindi/ Santhali 81 175 81 67 272 676
Thiruvanthapuram Kerala Malayalam 42 4 115 42 223 426
Lakshadweep 0 0 0 0 2 2
Total 2118 1385 3001 1361 5870 13735

SBI Clerk Bharti 2025 Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के तहत दो परीक्षाएं कराई जाएगी जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक एवं मुख्य परीक्षा के लिए 200 अंक निर्धारित किये गए हैं जिसकी पूरी डिटेल नीचे दी गई है –

SBI Clerk Bharti 2025 Prelims Exam Pattern

Section Number of Questions Marks Duration
English Language 30 30 20 Minutes
Numerical Ability 35 35 20 Minutes
Reasoning Ability 35 35 20 Minutes
Total 100 100 1 Hour

SBI Clerk Bharti 2025 Mains Exam Pattern

Name of Test Number of Questions Marks Duration
General/ Financial Awareness 50 50 35 Minutes
General English 40 40 35 Minutes
Quantitative Aptitude 50 50 45 Minutes
Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 45 Minutes
Total 190 200 2 Hours 40 minutes

SBI Clerk Bharti 2025 Syllabus

एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के तहत दो परीक्षाएं कराई जाएगी जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा के तहत पाठ्यक्रम में रीजनिंग, न्यूमेरिकल, एबिलिटी और अंग्रेजी भाषा और मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में रीजनिंग, न्यूमेरिकल, एबिलिटी, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता/वित्तीय जागरूकता और कंप्यूटर जागरूकता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका संपूर्ण विवरण नीचे दिया गया है –

SBI Clerk Bhartri 2025 Prelims Syllabus

Subjects Topics
Reasoning Logical Reasoning, Alphanumeric Series, Data Sufficiency, Seating Arrangement, Syllogism, Blood Relations, Input-Output, Coding-Decoding, etc
Numerical Ability Simplification, Profit & Loss, SI & CI, Time & Distance, Work & Time, Data Interpretation, Ratio, Proportion, Percentage, Number System, etc
English Language Reading Comprehension, Cloze Test, Fill in the blanks, etc

SBI Clerk Bhartri 2025 Mains Syllabus

Subjects Topics
Quantitative Aptitude Simplification, Number Series, Data Sufficiency, Data Interpretation, Quadratic Equation, Time & Distance, Work, Profit & Loss, Simple and Compound Interest, Ratio & Proportion, Averages, Percentages, etc
English Reading Comprehension, Synonyms, Antonyms, Para Jumbles, Cloze Test
General/Financial Awareness Current Affairs, Static GK, Banking/Financial terms, etc
Reasoning Ability Machine Input/Output, Syllogism, Blood Relation, Inequalities, Puzzles, Coding-Decoding, etc
Computer Awareness Basics of Computer: Hardware, Software, Generation of Computers, DBMS, Networking, MS Office, Important Abbreviations, etc

SBI Clerk Bharti 2025 Selection Process

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी आवेदकों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, लोकल भाषा परीक्षण और चिकित्सीय परीक्षण के माध्यम से किया जाना है।

  • Prelims writen Exam
  • Mains writen Exam
  • Local Language Test
  • Document Verification
  • Medical Test

How to Apply for SBI Clerk Bharti 2025

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं-

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आप क्लर्क भर्ती पर क्लिक करके “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • अब “Click Here for New Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना पंजीकरण नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा इसमें मांगी गई समस्त जानकारी को भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसारऑनलाइन शुल्क भुगतान करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा। आवेदन की एक प्रति प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।

SBI Clerk Bharti 2025 Apply Link

SBI Clerk Bharti 2025 Notification pdf Download Here
SBI Clerk Bharti 2025 Apply Online Click Here
Official Website Click Here

FAQs

अगली एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2025 कब है?

सूत्रों के अनुसार एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन लगभग फरवरी माह के अंत तक कराया जाएगा।

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए अंतिम तिथि क्या है?

SBI Clerk Bharti 2025 के अंतर्गत आधिकारिक नोटिफिकेशन 17 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

Friends, all of you are welcome to jobexplore.org.in blog. On this blog, you will get to learn information related to government and private sector recruitment and education in Hindi language.

Leave a Comment