दिल्ली पीजीटी शिक्षक भर्ती के 432 पदों पर अधिसूचना जारी:DSSSB PGT Vacancy 2025 Apply Online

DSSSB PGT Vacancy 2025: राज्य में अध्यापकों की कमी को देखते हुए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा 432 पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इस भर्ती के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत सभी योग्य उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने का सुनहरा मौका दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डीएसएसएसबी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती दिल्ली के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू की जा रही है। इसके तहत सभी योग्यताधारी उम्मीदवार dsssb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

DSSSB PGT Vacancy 2025

DSSSB PGT Vacancy 2025 (Overview)

Organization Name Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Name of Post Post Graduate Teacher (PGT)
Number of Post 432
Qualification B.Ed.
Apply Mode Online
Application Start Date 16 January 2025
Last Date 14 February 2025
Salary Rs.47,600 – 1,51,100/-
Official Website dsssb.delhi.gov.in

2702 पदों पर कनिष्ठ सहायक भर्ती यूपी के लिये नोटिफिकेशन जारी

DSSSB PGT Vacancy 2025 Notification

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस भर्ती के तहत 432 रिक्त पदों पर पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक की नियुक्ति की जानी है। सभी उम्मीदवार 16 जनवरी 2025 से नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीएसएसएसएसबी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से कराई जाएगी।

DSSSB PGT Vacancy 2025 Last Date

दिल्ली पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक भर्ती 2025 के तहत ऑफिशल नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत सभी योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2025 से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा विभाग की तरफ से आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

Events DSSSB Teacher Dates
DSSSB PGT Notification 2025 01 January, 2025
DSSSB PGT Teacher Online Application Form Starts 16 January, 2025
DSSSB Teacher Online Application Form Filling Ends 14 February, 2025
Delhi Post Graduate Teacher Application Form Correction Facility Coming Soon
DSSSB Teacher Exam Date 2025 Coming Soon
DSSSB Teacher Admit Card 2025 Coming Soon

DSSSB PGT Recruitment 2025 Post Details

दिल्ली पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक भर्ती 2025 के तहत कुल 432 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रारंभ की गई है। इस भर्ती में श्रेणी के अनुसार रिक्त पदों का निर्धारण किया गया है जिसका संपूर्ण विवरण विवरण नीचे दिया गया है –

Category Number of Post
GEN 231
OBC 105
SC 37
ST 18
EWS 41
Total  432

DSSSB PGT Bharti 2025 Total Vacancies

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के तहत कुल 432 रिक्त पदों पर विभिन्न विषयों के लिए भर्ती की घोषणा की गयी है। इस भर्ती के लिए विषयवार डीएसएसएसबी पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों का संपूर्ण विवरण विवरण नीचे दिया गया है –

DSSSB PGT Vacancy 2025
S.N. Subject Male Post Female Post
1. Hindi 70 21
2. Math 21 10
3. Physics 03 02
4. Chemistry 04 03
5. Biology 01 12
6. Economics 60 22
7. Commerce 32 05
8. History 50 11
9. Geography 21 01
10. Political Science 59 19
11. Sociology 05 0
Total 432

DSSSB PGT Vacancy 2025 Qualification

DSSSB PGT Bharti 2025 के तहत आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यार्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड अथवा एम. एड. की डिग्री होना अनिवार्य है।

DSSSB PGT Vacancy 2025 Age Limit

DSSSB PGT Vacancy 2025 के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। परंतु इसमें श्रेणी के अनुसार अधिकतम आयु सीमा घट-बढ़ सकती है जिसका पूर्ण विवरण विवरण नीचे दिया गया है –

Category Age Limit
OBC 3 years
EWS 5 years
SC 5 years
ST 5 years
PwBD + UR/EWS 10 years
Contractual Employees Relaxation in upper age as a one-time measure up to the actual time spent as a contractual employee of the same department, subject to a maximum of 5 years will be provided
Departmental candidate Up to 05 years for Group ‘B’ posts (which are in the same line or allied cadres and where a relationship could be established that the service already rendered in a particular post.
Ex-Servicemen Group B (Non-Gazetted) Period of Military service plus 3 years (Maximum upto the age of 55 years)

DSSSB PGT Vacancy 2025 Document

DSSSB PGT Bharti 2025 के तहत आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यार्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है-

  • 10वीं, 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री
  • B.Ed/B.A.-B.Ed/ B.Sc-B.Ed/B.Ed-M.Ed डिग्री
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

DSSSB PGT Teacher Salary 2025

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 8 के आधार पर रु.47600 से रु.151100 प्रतिमाह वेतन के रूप में दिया जाता है।

DSSSB PGT Vacancy 2025 Application Fees

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, सभी श्रेणी की महिला और विकलांग उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है। निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से किया जाएगा।

Category Application Fees
General Rs. 100/
OBC Rs. 100/
Women/SC/ST Exempted
PH/Ex-servicemen Exempted

DSSSB PGT Exam Pattern 2025

डीएसएसएसबी पीजीटी परीक्षा पैटर्न 2025 एकल स्तरीय होगा जो उम्मीदवार की क्षमता का आकलन करेगा, इसके अलावा लिखित परीक्षा में दो खंड होंगे पहले खंड में सामान्य योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि दूसरे खंड में संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। दिल्ली पोस्ट ग्रेजुएट टीचर 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न का संपूर्ण विवरण नीचे दिया गया है-

  • डीएसएसएसबी पीजीटी 2025 कंप्यूटर बेस परीक्षा कराई जाएगी।
  • प्रथम खंड सामान्य योग्यता से 100 अंक जबकि दूसरे विषय आधारित खंड से 200 अंक के लिए परीक्षा कराई जाएगी।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन लागू होगा एक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।
Section Subjet Mark Mark Time
Section I General Aptitude 100 100 3 hours
Section II Post Graduation qualification and teaching methodology required for the post 200 200
Total 300 300 3 hours

DSSSB PGT Syllabus 2025

डीएसएसएसबी पीजीटी सिलेबस 2025 में उम्मीदवारों की योग्यता और ज्ञान का आकलन करने के लिए पाठ्यक्रम में आवश्यक सामान्य ज्ञान, भाषा दक्षता (अंग्रेजी और हिंदी), और विश्लेषणात्मक कौशल के साथ-साथ संबंधित पीजीटी विषय (जैसे, इतिहास, भूगोल,और विज्ञान) महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।

S.N. Subject Topics
1. Mental Ability & Reasoning Ability Analogy Series
Coding-Decoding
Blood Relations
Direction Sense
Logical Venn Diagrams
Data Sufficiency
Syllogism
Decision Making
Analytical Reasoning
2. General Awareness Current Affairs History of India
Indian Polity & Constitution
Indian Geography
Indian Economy
Science & Technology
Sports
Culture & Heritage
Important Days & Events
3. English Language & Comprehension Reading Comprehension Grammar & Usage
Vocabulary
Synonyms & Antonyms
Sentence Correction
Error Spotting
Cloze Test
One Word Substitution
Idioms & Phrases
4. Hindi Language & Comprehension Reading Comprehension Grammar & Usage (Vyakaran)
Vocabulary (Shabdavali)
Synonyms & Antonyms (Samarthak & Virudharthak)
Sentence Correction (Vakya Sudhar)
Error Spotting (Dosha Alan)
Lovkhat (Folklore)
Sahitya (Literature)
5. Numerical Aptitude & Data Interpretation Number Systems Percentages
Profit & Loss
Simple & Compound Interest
Ratio & Proportion
Time & Work
Time & Distance
Average
Data Interpretation (Tables, Graphs, Charts)

DSSSB PGT Vacancy 2025 Selection Process

दिल्ली पीजीटी शिक्षक भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Computer Base Exam (100+200 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Test

How to Apply for DSSSB PGT Vacancy 2025

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं-

  • सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “Click for New Registration” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरकर ओटीपी सत्यापित करते हुए “Submit” पर क्लिक करें।
  • यहां “Click to Sign In” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा इसमें मांगी गई संपूर्ण जानकारी सही-सही भरे।
  • मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसी तरह पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
  • अब अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा इसकी एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।

DSSSB PGT Vacancy 2025 Apply Online

DSSSB PGT Vacancy 2025 Notification pdf Download
DSSSB PGT Vacancy 2025 Apply Online Click Here
 Official Website Click Here

FAQs for DSSSB PGT Vacancy 2025

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 की लास्ट डेट कब है?

दिल्ली पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक भर्ती 2025 के तहत ऑफिशल नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत सभी योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा विभाग की तरफ से आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 आयु सीमा क्या है?

DSSSB PGT Vacancy 2025 के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। परंतु इसमें श्रेणी के अनुसार अधिकतम आयु सीमा घट-बढ़ सकती है।

Friends, all of you are welcome to jobexplore.org.in blog. On this blog, you will get to learn information related to government and private sector recruitment and education in Hindi language.

Leave a Comment