अटल आवासीय विद्यालय कक्षा 6&9 में प्रवेश हेतु आवेदन तिथि बढ़ी:Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025: अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6th और 9th में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत सभी पंजीकृत श्रमिक अपने परिवार के अधिकतम दो बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में निशुल्क करवा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए सरकार द्वारा मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालयों की शुरुआत की है, जहां कक्षा 6th और 9th में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अपने बच्चों का प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन 20 जनवरी 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025 (Overview)

Name of Organization Office Atal Residential School Committee Lucknow
Name of Post Admission
Application Last Date 01/02/2025
Admit Card Distribution Date 10/02/2025 to 15/02/2025
Exam Date 16/02/2025
Enter Class 6th & 9th
Medium of Examination Hindi & English
Total Seats 70+70
Apply Mode Offline
Official Website basti.nic.in

यूपी निबंधन मित्र के 20000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025 Notification

अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6th और 9th में प्रवेश हेतु 20 दिसंबर 2024 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत 23 दिसंबर 2024 से 01 फरवरी 2025 सांय 05:00 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इस भर्ती के तहत सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना ऑफलाइन आवेदन पत्र संबंधित जनपदों के श्रम विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं, इसके अलावा कोविड के कारण अनाथ बच्चे संबंधित जनपदों के जिला प्रोबेशन कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करें।

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025 Seat Details

कक्षा 6th में प्रवेश हेतु सीटों का विवरण मंडल स्तर पर-

मंडल का नाम कुल सीट प्रत्येक मंडल में जनपद वॉर Seat वितरण (बालक) प्रत्येक मंडल में जनपद वॉर वितरण (बालिका)
UR OBC SC ST UR OBC SC ST
सहारनपुर 140 35 19 15 01 35 19 15 01
मुरादाबाद 140 35 19 15 01 35 19 15 01
मेरठ 140 35 19 15 01 35 19 15 01
अलीगढ़ 140 35 19 15 01 35 19 15 01
आगरा 140 35 19 15 01 35 19 15 01
बरेली 140 35 19 15 01 35 19 15 01
लखनऊ 140 35 19 15 01 35 19 15 01
कानपुर 140 35 19 15 01 35 19 15 01
झाँसी 140 35 19 15 01 35 19 15 01
चित्रकूट धाम बाँदा 140 35 19 15 01 35 19 15 01
प्रयागराज 140 35 19 15 01 35 19 15 01
अयोध्या 140 35 19 15 01 35 19 15 01
देवीपाटन 140 35 19 15 01 35 19 15 01
बस्ती 140 35 19 15 01 35 19 15 01
गोरखपुर 140 35 19 15 01 35 19 15 01
आजमगढ़ 140 35 19 15 01 35 19 15 01
वाराणसी 140 35 19 15 01 35 19 15 01
मिर्जापुर 140 35 19 15 01 35 19 15 01

कक्षा 9th में प्रवेश हेतु सीटों का विवरण मंडल स्तर पर-

मंडल का नाम कुल सीट प्रत्येक मंडल में जनपद वॉर Seat वितरण (बालक) प्रत्येक मंडल में जनपद वॉर वितरण (बालिका)
UR OBC SC ST UR OBC SC ST
सहारनपुर 140 35 19 15 01 35 19 15 01
मुरादाबाद 140 35 19 15 01 35 19 15 01
मेरठ 140 35 19 15 01 35 19 15 01
अलीगढ़ 140 35 19 15 01 35 19 15 01
आगरा 140 35 19 15 01 35 19 15 01
बरेली 140 35 19 15 01 35 19 15 01
लखनऊ 140 35 19 15 01 35 19 15 01
कानपुर 140 35 19 15 01 35 19 15 01
झाँसी 140 35 19 15 01 35 19 15 01
चित्रकूट धाम बाँदा 140 35 19 15 01 35 19 15 01
प्रयागराज 140 35 19 15 01 35 19 15 01
अयोध्या 140 35 19 15 01 35 19 15 01
देवीपाटन 140 35 19 15 01 35 19 15 01
बस्ती 140 35 19 15 01 35 19 15 01
गोरखपुर 140 35 19 15 01 35 19 15 01
आजमगढ़ 140 35 19 15 01 35 19 15 01
वाराणसी 140 35 19 15 01 35 19 15 01
मिर्जापुर 140 35 19 15 01 35 19 15 01

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025 Last Date

अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6th और 9th में प्रवेश हेतु 20 दिसंबर 2024 को आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए 23 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 01 फरवरी 2025 सांय 05:00 तक निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना ऑफलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Event Dates
Short Notification Date 20/12/2024
Application Start Date 23/12/2024
Application Last Date 01/02/2025
Admit Card Distribution Date 10/02/2025 to 15/02/2025
Exam Date 16/02/2025

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025 Eligibility

अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6th और 9th में प्रवेश के लिए पात्रता से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है-

  1. श्रमिक के बच्चों के लिए- ऐसे पंजीकृत श्रमिक जो पंजीकरण के उपरांत दिनांक 30.11.2024 को कम से कम 3 वर्ष की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों ऐसे पंजीकृत श्रमिक के परिवार के अधिकतम दो बच्चे प्रवेश के लिए पात्र होंगे। पंजीकृत श्रमिक का पंजीयन जनपद स्तर पर श्रम पंजीयन विभाग में होना चाहिए।
  2. अनाथ बच्चों के लिए- अनाथ श्रेणी के वह बच्चे जो कोविड महामारी से अनाथ हुए हैं और वह बच्चे महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग में पंजीकृत हों अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र हों।

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025 Document

अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6th और 9th में प्रवेश के लिए के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए-

  • श्रमिक होने की दशा में अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिक कार्ड होना चाहिए।
  • अनाथ होने की दशा में माता या पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • प्रार्थी के जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति।
  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण हेतु संबंधित प्रमाण प्रमाण पत्र।
  • दिव्यांग होने की दशा में दिव्यांग प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज तीन फोटो।
  • मोबाइल नंबर।

Atal Awasiya Vidyalaya Admission लाभ एवं विशेषताएं

अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6th और 9th में प्रवेश की निम्नलिखित लाभ एवं विशेषताएं है-

  • अटल आवासीय विद्यालय में सभी आधुनिक सुविधाओं युक्त शिक्षक व्यवस्था दी जाती है।
  • इस विद्यालय में शिक्षा का पाठ्यक्रम सीबीएसई बोर्ड द्वारा अंग्रेजी माध्यम से नवोदय विद्यालय की भांति किया जाता है।
  • बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था दी जाती है।
  • निशुल्क गुणवत्ता परक शिक्षा, भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था होती है।
  • बालक एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनुभवी अध्यापकों के साथ-साथ खेलो में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को उचित व्यवस्था दी जाती है।
  • इस विद्यालय में सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है।
  • हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय कैंपस की व्यवस्था दी जाती है।

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025 Age Limit

  1. कक्षा 6th में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2013 से पहले तथा 31.07.2015 के बाद की नहीं होनी चाहिए। यह नियम सभी श्रेणी के उम्मीदवारों पर लागू होगा।
  2. कक्षा 9th के प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2010 से पहले तथा 31.07.2012 के बाद की नहीं होनी चाहिए। यह नियम सभी श्रेणी के उम्मीदवारों पर लागू होगा।
  3. कक्षा 6th एवं 9th में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी कक्षा 5th तथा कक्षा 8th में अध्यनरत हो या उत्तीर्ण कर चुका/चुकी हो।

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Exam Pattern 2025

कक्षा 6th के आवेदकों के लिए चयन परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक कराई जाएगी इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसका पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है-

टेस्ट का प्रकार  प्रश्नों की संख्या अंक समय
मानसिक क्षमता 40 50 60 मि.
अंकगणित 20 25 30 मि.
भाषा परीक्षण 20 25 30 मि.
योग 80 100 2 घंटे

कक्षा 9th के अभ्यर्थियों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्न पत्रों के खण्डों के अनुरूप एकल परीक्षा पुस्तिका दी जाएगी जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

क्रम संख्या  टेस्ट का प्रकार अंक
1. अंग्रेजी 15
2. हिंदी 15
3. गणित 35
4. विज्ञान 35
कुल 100

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025 Apply Link

Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025 Press Release Download
Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form Apply 2025 Click Here
Official Website Click Here

FAQs for Atal Awasiya Vidyalaya Admission Form 2025

अटल आवास विद्यालय में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6th और 9th में प्रवेश हेतु 20 दिसंबर 2024 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत 23 दिसंबर 2024 से 01 फरवरी 2025 सांय 05:00 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इस भर्ती के तहत सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले पंजीकृत श्रमिक अपने बच्चों का ऑफलाइन आवेदन पत्र संबंधित जनपदों के श्रम विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं

Friends, all of you are welcome to jobexplore.org.in blog. On this blog, you will get to learn information related to government and private sector recruitment and education in Hindi language.

Leave a Comment