राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बीएड के छात्र अब 1 ही साल में बन जायेंगे शिक्षक, जानें पूरी जानकारी:Bed Course Duration in UP 2025

Bed Course Duration in UP: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश को लागू करते हुए कुछ नहीं शर्तों के साथ 10 वर्षों के बाद B.ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) का कोर्स एक ही साल में पूरा कर दिया जाएगा। एक साल का बीएड कोर्स वह छात्र कर पाएंगे जिन्होंने या तो 4 साल का ग्रेजुएशन किया होगा या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वह इस कोर्स के लिए एलिजिबल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की बैठक में अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोड़ा ने बीते शनिवार गवर्निंग बॉडी के साथ इस अहम फैसले को मंजूरी दी गई है। बीते वर्ष 2014 से 1 साल के बीएड कोर्स को बंद करते हुए इस कोर्स को बढ़ाकर 2 वर्ष का कर दिया गया था परंतु (NCTE) की बैठक के बाद कुछ शर्तों के साथ इसे बदलकर पुनः 1 वर्ष का कर दिया गया है।

Bed Course Duration in UP

Bed Course Duration in UP (Overview)

Name of Organization National Council for Teacher Education (NCTE)
Duration of Course 01 Year
Eligible 04 Year Graduation OR Post Graduation
Course Started 2025
After How Many Years 10 Years
Category New B.ed Course

विभाग की मंजूरी के बाद, यूपी के 8 लाख संविदा कर्मचारियों को ₹20,000 सैलरी बढ़ोतरी का एलान

Bed Course Duration in UP Latest News

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश को लागू करते हुए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि B.ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) का कोर्स 2 वर्ष की जगह पर पुनः 1 वर्ष का कर दिया गया है। इस फैसले से बीएड करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काफी फायदा होगा और कुछ नियम और शर्तों के साथ इस कोर्स को 1 साल में पूरा करा दिया जाएगा।

Bed Course Duration in UP

बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवार के लिए यह जान लेना आवश्यक है कि 1 वर्ष का B.Ed करने के लिए 4 वर्ष का स्नातक कोर्स करना होगा या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

Bed Course Duration in UP: Eligibility

B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) करने वाले वह सभी उम्मीदवार जिन्होंने 4 वर्ष का ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है वह 1 वर्ष के B.Ed के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके अलावा यदि आपके पास 4 वर्ष की ग्रेजुएशन डिग्री नहीं है तो ऐसी दशा में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। यह फैसला नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की बैठक में लिया गया है।

Bed Course Duration in UP in Hindi

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश को लागू करते हुए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया कि जिस प्रकार से पूर्व में B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) का कोर्स 1 वर्ष का दिया जा रहा था वर्तमान में भी इसी प्रकार से 1 वर्ष का B.Ed कोर्स दिया जाना चाहिए।

इस सम्बन्ध में अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोड़ा द्वारा अपने गवर्निंग बॉडी के साथ इस अहम फैसले को अंतिम रूप देते हुए यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 से B.Ed के कोर्स को पुनः 1 वर्ष के लिए कर दिया जाएगा परंतु साथ ही इसमें कुछ नियम और शर्तें भी जोड़ी गई है जिसके तहत B.Ed का 1 वर्ष का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को 4 वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स करना अनिवार्य होगा यदि उम्मीदवार के पास 4 वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स नहीं है तो 1 वर्ष का B.Ed करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

FAQs- Bed Course Duration in UP

2025 में बेड कितने साल का होगा?

वर्ष 2025 में एक साल का बीएड कोर्स होगा परन्तु एक साल का बीएड कोर्स वह छात्र कर पाएंगे जिन्होंने या तो 4 साल का ग्रेजुएशन किया होगा या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वह इस कोर्स के लिए एलिजिबल होंगे।

1 साल बी एड कब से लागू होगा?

1 वर्ष का बीएड 2025 से लागु किया जायेगा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश को लागू करते हुए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है।

नई शिक्षा नीति के अनुसार B.Ed. कितने साल का होगा?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुसार वर्ष 2025 से 1 वर्ष का बीएड कराया जायेगा।

Friends, all of you are welcome to jobexplore.org.in blog. On this blog, you will get to learn information related to government and private sector recruitment and education in Hindi language.

Leave a Comment