(RSMSSB) जूनियर इंजीनियर भर्ती के 1111 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी:Rajasthan JEN Vacancy 2024

Rajasthan JEN Vacancy 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जूनियर इंजीनियर (JE/JEN) भर्ती के 1,111 पदों के लिए 25 नवंबर 2024 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस भर्ती के तहत राज्य केसभी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में राजस्थान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जानस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वायत शासन विभाग, पंचायती राज विभाग और राज्य कृषि विपणन बोर्ड के (JEN) रिक्त पद सम्मिलित है। इस भर्ती के तहत सभी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

Rajasthan JEN Vacancy 2024

Rajasthan JEN Vacancy 2024 (Overview)

Organization Name Rajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of Post Junior Engineer (JE/JEN)
Number of Post 1111
Qualification Bachelor of Engineering
age Limit 18 to 40 Yrs
Salary Rs. 29,100 – Rs. 1,04,400/ Month
Apply Mode Online
Exam Level State
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के 23820 पदों पर संशोधित विज्ञप्ति जारी

Rajasthan JEN Vacancy 2024 Notification

राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024-25 के लिए 25 नवंबर 2024 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस के तहत जूनियर इंजीनियर के 830 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस भर्ती के तहत सभी योग्य अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले कर सकते हैं।

Rajasthan JEN Vacancy 2024 Qualification

राजस्थान जेई/जेईएन भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

Rajasthan JEN Vacancy 2024 Age Limit

राजस्थान जेई/जेईएन भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025के मानक के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को सरकारी नियम अनुसार आयु में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

Rajasthan JEN Vacancy 2024 Last Date

राजस्थान जेई/जेईएन भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन 26 नवंबर 2024 को जारी किया जा चुका है इसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इस भर्ती के लिए सभी योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 26.12.2024 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती का आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।

Events Dates
RSMSSB JEN Notification Date 26.11.2024
RSMSSB JEN Application Start Date 28.11.2024
RSMSSB JEN Last Date 26.12.2024
Exam Date 06 to 22.02.2024

Rajasthan JEN Recruitment 2025 Post Details

राजस्थान जेई/जेईएन भर्ती के तहत कुल 830 पदों पर विज्ञप्ति जारी किया गया है। इसके लिए विभिन्न विभागों में इंजीनियर के पदों पर भर्ती किया जाना है जिसका विस्तृत चार्ट नीचे दिया गया है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस भर्ती के तहत विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के 100 पद और गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 730 पर निर्धारित किये गए हैं।

S.N. Name Of Deptt Post Name Number of Post
1 सार्वजनिक निर्माण विभाग PWD JEN (सिविल डिग्रीधारक) 36
2 सार्वजनिक निर्माण विभाग Junior Engineer (सिविल डिप्लोमा धारक) 08
3 सार्वजनिक निर्माण विभाग Junior Engineer (विद्युत डिग्रीधारक) 23
4 सार्वजनिक निर्माण विभाग Junior Engineer (विद्युत डिप्लोमा धारक) 06
5 जल संसाधन विभाग WRD JEN (सिविल डिग्रीधारक) 129
6 जल संसाधन विभाग Junior Engineer (सिविल डिप्लोमा धारक) 112
7 जल संसाधन विभाग Junior Engineer (यात्रिक डिग्रीधारक) 04
8 जल संसाधन विभाग Junior Engineer (यांत्रिक डिप्लोमा धारक) 10
9 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग PHED JEN (सिविल डिग्रीधारक) 17
10 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग Junior Engineer (सिविल डिप्लोमा धारक) 141
11 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग Junior Engineer (यांत्रिकी/विद्युत डिग्रीधारक) 10
12 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग Junior Engineer (यांत्रिकी/विद्युत डिप्लोमा धारक) 49
13 स्वायत शासन विभाग AGD JEN (सिविल डिग्रीधारक) 58
14 स्वायत शासन विभाग Junior Engineer (सिविल डिप्लोमाधारक) 14
15 राज्य कृषि विपणन बोर्ड SAMB JEN (सिविल डिग्रीधारक) 06
16 राज्य कृषि विपणन बोर्ड Junior Engineer (सिविल डिप्लोमाधारक) 22
17 पंचायती राज विभाग PRD JEN (सिविल डिप्लोमाधारक) 185
Total  1,111

Rajasthan RSMSSB JE Salary

राजस्थान जेई/जेईएन भर्ती के तहत राजस्थान में जूनियर इंजीनियर पद पर चयनित होने के पश्चात उनके अनुभव के आधार 5,400 रुपये का ग्रेड पे पर 29,100 रुपये से लेकर 1,04,400 रुपये तक का मूल वेतन दिया जाता है।

Rajasthan JEN Vacancy 2024 Application Fees

राजस्थान जेई/जेईएन भर्ती के तहत सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क ₹600 जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹400 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदन करते समय ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से किया जाएगा।

Rajasthan JEN Vacancy 2024 Apply Online

राजस्थान जेई/जेईएन भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होम पेज पर “Rajasthan JEN Recruitment 2024” के सामने “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर “Login” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन पेज खुल जायेगा इसमें मांगी गयी व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • अब आवश्यक सभी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आखिर में निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submi”t पर क्लिक करें।
  • अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा, आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan JEN Vacancy 2024 Important Link

Rajasthan JEN 2024 Short Notice Click Here
Rajasthan JEN 2024 Notification PDF Click Here
Rajasthan RSMSSB JEN Apply Online Click Here

FAQs

राजस्थान जेईएन का मासिक वेतन कितना है?

Rajasthan JEN Vacancy 2024 के तहत राजस्थान में जूनियर इंजीनियर पद पर चयनित होने के पश्चात उनके अनुभव के आधार 5,400 रुपये का ग्रेड पे पर 29,100 रुपये से लेकर 1,04,400 रुपये तक का मूल वेतन दिया जाता है।

राजस्थान जेईएन नई भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है?

Rajasthan JEN Vacancy 2024 का अधिकारिक नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी किया जा चुका है इसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इस भर्ती के लिए सभी योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 26.12.2024 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

Friends, all of you are welcome to jobexplore.org.in blog. On this blog, you will get to learn information related to government and private sector recruitment and education in Hindi language.

Leave a Comment