Sainik School Admission 2025:सैनिक स्कूल कक्षा 6 & 9 में प्रवेश हेतु आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी,जल्दी करें आवेदन

Sainik School Admission 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 की प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए पहले आवेदन की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी परंतु एनटीए द्वारा अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 23 जनवरी 2025 निर्धारित कर दिया गया है। सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन संभवत मार्च 2025 में कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि को बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना भी देख सकते हैं।

Sainik School Admission 2025

Sainik School Admission 2025 (Overview)

Name of Organization National Testing Agency (NTA)
Name of Post Admission
Application Last Date 23 January 2025
Admit Card Distribution Date March 2025
Exam Date March 2025
Enter Class 6th & 9th
Mode of Exam Pen Paper (OMR Sheets Based)
Paper Pattern Multiple Choice Quetions
Exam time
  • Class 6: 02:00 pm to 04:30 pm
  • Class 9: 02:00 pm to 05:00 pm
Official Website exams.nta.ac.in

अटल आवासीय विद्यालय कक्षा 6&9 में प्रवेश हेतु आवेदन तिथि बढ़ी

Sainik School Admission 2025 Notification

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए द्वारा सैनिक स्कूल कक्षा 6th और 9th में प्रवेश हेतु 24 दिसंबर 2024 ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसके तहत 23 जनवरी 2025 सांय 05:00 तक ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकते हैं। इसके लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आवेदन तिथि, पात्रता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया जैसी अन्य जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Sainik School Admission 2025 State-wise List

सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 के तहत राज्य के अनुसार स्कूलों की सूची का विवरण निम्नवत है-

Name of School  State
Sainik School Satara Admission Maharashtra
Sainik School Kunjpura Admission Haryana
Sainik School Kapurthala Punjab
Sainik School Balachadi Admission Gujarat
Sainik School Chittorgarh Admission Rajasthan
Sainik School Korukonda Andhra Pradesh
Sainik School Kazhakootam Admission Kerala
Sainik School Purulia Admission west bengal
Sainik School Bhubaneswar Admission Odisha
Sainik School Amravati Nagar Admission Tamil Nadu
Sainik School Rewa Admission Madhya Pradesh
Sainik School Tilaiya Admission Jharkhand
Sainik School Bijapur Admission Karnataka
Sainik School Goalpara Admission Assam
Sainik School Ghorakhal Admission Uttarakhand
Sainik School Nagrota Admission Jammu and Kashmir
Sainik School Imphal Admission Manipur
Sainik School Sujanpur Tira Admission Himachal Pradesh
Sainik School Nalanda Admission Bihar
Sainik School Gopalganj Admission Bihar
Sainik School Pungalwa Admission Nagaland
Sainik School Kodagu Admission Karnataka
Sainik School Ambikapur Admission Chhattisgarh
Sainik School Rewari Admission Haryana
Sainik School Kalikiri Admission Andhra Pradesh
Sainik School Chhingchhip Admission Mizoram

Sainik School Admission 2025 Last Date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए द्वारा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6th और 9th में प्रवेश हेतु 24 दिसंबर 2024 को आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए 24 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 सांय 05:00 तक तक निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Event Dates
Short Notification Date 23/12/2024
Application Start Date 23/12/2024
Application Last Date 23/01/2025
Admit Card Distribution Date March 2025
Exam Date March 2025

Sainik School Admission 2025 Eligibility

  • सैनिक स्कूल एडमिशन 2025-26 के तहत कक्षा 6के प्रवेश के लिए कक्षा 5पास या अध्यनरत लड़के एवं लड़कियां आवेदन कर सकते हैं।
  • सैनिक स्कूल ऐडमिशन 2025-26 के तहत किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास या पढ़ रहे बालक बालिका प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नोट- यह ध्यान रहे की सैनिक स्कूल में एडमिशन के समय छात्रों को अपनी कक्षा के अनुसार कक्षा 5 या कक्षा 8 पास होना आवश्यक है।

Sainik School Admission 2025 Document

सैनिक स्कूल एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत कक्षा 6th और 9th में प्रवेश पाने के लिए के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए-

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड
  • कक्षा 6th/9th मार्कशीट
  • अपार आई डी
  • प्रार्थी के जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण हेतु संबंधित प्रमाण प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग होने की दशा में दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज तीन फोटो
  • मोबाइल नंबर

Sainik School Admission के लाभ एवं विशेषताएं

सैनिक स्कूल एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत कक्षा 6th और 9th में प्रवेश की निम्नलिखित लाभ एवं विशेषताएं है-

  • सैनिक स्कूल में सभी आधुनिक सुविधाओं युक्त शिक्षक व्यवस्था दी जाती है।
  • इस विद्यालय में शिक्षा का पाठ्यक्रम सीबीएसई बोर्ड द्वारा अंग्रेजी माध्यम से नवोदय विद्यालय की भांति किया जाता है।
  • बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था दी जाती है।
  • निशुल्क गुणवत्ता परक शिक्षा, भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था होती है।
  • बालक एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनुभवी अध्यापकों के साथ-साथ खेलो में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को उचित व्यवस्था दी जाती है।
  • इस विद्यालय में सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है।
  • हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय कैंपस की व्यवस्था दी जाती है।

Sainik School Admission 2025 Age Limit

  • कक्षा 6th में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.04.2013 से पहले तथा 31.03.2015 के बाद की नहीं होनी चाहिए। यह नियम सभी श्रेणी के उम्मीदवारों पर लागू होगा।
  • कक्षा 9th के प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.04.2010 से पहले तथा 31.03.2012 के बाद की नहीं होनी चाहिए। यह नियम सभी श्रेणी के उम्मीदवारों पर लागू होगा।
  • कक्षा 6th एवं 9th में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी कक्षा 5th तथा कक्षा 8th में अध्यनरत हो या उत्तीर्ण कर चुका/चुकी हो।

Sainik School Admission 2025 Application Fees

सैनिक स्कूल एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत कक्षा 6th और 9th में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले UR/ OBC (NCL)/ Defence/ Ex-Servicemen श्रेणी के उम्मीदवार के लिए ₹800 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा SC/ ST श्रेणी के लिए ₹650 आवेदन शुल्क देय होगा।

Category Application  Fees
UR/ OBC (NCL)/ Defence/ Ex-Servicemen ₹800
SC/ ST ₹650
Payment Mode Online

Sainik School Admission Exam Pattern 2025

कक्षा 6th के आवेदकों के लिए चयन परीक्षा दोपहर 02:00 से दोपहर 04:30 तक कराई जाएगी इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसका पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है-

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
अंकगणित 50 150
मानसिक क्षमता 25 50
भाषा परीक्षण 25 50
सामान्य ज्ञान 25 50
योग 125 300

कक्षा 9th के अभ्यर्थियों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्न पत्रों के खण्डों के अनुरूप एकल परीक्षा पुस्तिका दी जाएगी जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
अंकगणित 50 150
मानसिक क्षमता 25 50
अंग्रेजी 25 50
सामान्य विज्ञान 25 50
सामाजिक विज्ञान 25 50
योग 150 400

Sainik School Admission 2025 Form Apply

सैनिक स्कूल एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत कक्षा 6th और 9th में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NIA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर New registration के लिए “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • नए आवेदक के रूप में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन के उपरांत दिए गए आईडी और पासवर्ड के माध्यम से “Login” करें
  • आपके सामने पद के अनुसार आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें मांगी गई समस्त जानकारी को सही-सही भरें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करते हुए अपलोड करें।
  • इसके अलावा फोटो और सिग्नेचर को भी स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुल्क का भुगतान करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका ऑनलाइन आवेदन सबमिट हो जाएगा, अपने आवेदन की एक प्रति प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

Sainik School Admission 2025 Apply Link

Sainik School Admission New Notification 2025 Click Here 
Sainik School Admission Form Apply 2025 Click Here
Official Website Click Here

FAQs- Sainik School Admission 2025

सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024-25 कब भरे जाएंगे?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 की प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए पहले आवेदन की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी परंतु एनटीए द्वारा अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 23 जनवरी 2025 निर्धारित कर दिया गया है।

सैनिक स्कूल फॉर्म 2025 क्लास 6 की लास्ट डेट क्या है?

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6th और 9th में प्रवेश हेतु 24 दिसंबर 2024 को आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए 24 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 सांय 05:00 तक तक निर्धारित की गई है।

Friends, all of you are welcome to jobexplore.org.in blog. On this blog, you will get to learn information related to government and private sector recruitment and education in Hindi language.

Leave a Comment